CG Weather : मानसून सहित कई सिस्टम एक्टिव, 22 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

imd weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ मौसम (CG Weather) में मानसून के एक्टिव (Monsoon active) होने के कारण मौसम में नमी घुली हुई है। लगातार हो रही बारिश (rain) से तापमान (temperature) में 5 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। साथ ही मंगलवार 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक अधिकांश जगह पर बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीँ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 12 स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून के फ्री होने के साथ ही कई सिस्टम एक्टिव होने के कारण भारी बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान और गुजरात से बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र के अलावा उड़ीसा और उसके आसपास भी एक कमजोर आपका क्षेत्र निर्मित हुआ है। वहीँ बंगाल की कड़ी के निम्न दाब के कारन ऊपरी हवा का चक्रवात का घेरा लगातार बढ़ता जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi