MP : युवाओं के स्वरोजगार पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 50 लाख रुपए तक के ऋण की मिलेगी सुविधा

shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के रोजगार (employment) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने कहा कि देश में लगातार ने उद्योग स्थापित है। जिसे युवाओं में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ रही है। वहीं रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों को हर संभव सहयोग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्द्य्म क्रांति योजना (Chief Minister Udyam Kranti Yojana) से 50 लाख रुपए तक के ऋण भी युवाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि नए स्टार्टअप नीति (new startup policy) से स्वरोजगार के लिए युवाओं को अग्रसर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवा रोजगार प्राप्त करने के प्रयासों के साथ स्व-रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें, राज्य सरकार हर संभव मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध करायेगी। देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश ने स्टार्ट-अप नीति का क्रियान्वयन आरंभ किया है। प्रदेश में वेंचर केपिटल फंड बनाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi