सीएम शिवराज बड़ा ऐलान- MP में बनेगा ये आयोग, स्कूली छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Pooja Khodani
Updated on -
cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)  पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आज मंगलवार को सीएम हाउस में छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब एक योग आयोग बनाया जाएगा जिसमें सभी स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढे.. कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सीएम को लिखा पत्र, जानें कब मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम ‘योग आयोग’ बना रहे हैं। इसकी पूरी तैयारी भी हमने कर ली है। स्कूलों में भी बच्चों को योग की शिक्षा दी जायेगी।गत वर्ष #COVID19 के कारण हम सब साथ योग नहीं कर पाये। मैं भी कोविड से संक्रमित हो गया था, लेकिन योग के कारण मेरे शरीर पर उसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा यह शरीर मंदिर है, हमें इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट अवश्य निकालना चाहिये। 1998 में मेरा भयानक एक्सीडेंट हुआ था और मुझे नहीं लगता था कि पुन: चल-फिर भी सकूंगा। मैं अब भी 18-18 घंटे काम बिना थके योग के कारण कर सकता हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आध्यात्मिक गुरु सदगुरू,श्री श्री रविशंकर और योग गुरु बाबा रामदेव योग करते हैं और ये निरंतर बिना थके कार्य कर सकते हैं। आप भी योग कर अपने लिए इसे संभव बना सकते हैं।

यह भी पढे.. MPPSC 2021: हद है… क्या अब ऐसे सवाल भी परीक्षा में पूछे जाएंगे?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योग और प्राणायाम से हमें अपार ऊर्जा की प्राप्ति होती है।मेरे बच्चों आप से आग्रह है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर और प्रतिदिन योग कीजिए, इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और बुद्धि प्रखर होगी।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1539079100299902976

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News