MP : सीएम शिवराज का सख्त रुख, अधिकारियों को निर्देश-माफिया, दुराचारी सहित चिटफंड कंपनियों पर जारी रहेगी कार्रवाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) एक बार फिर से सख्त रुख अख्तियार किया। दरअसल प्रदेश में माफिया-दुराचारी को कुचल देने की कवायद तेज हो गई है। दरअसल सीएम शिवराज ने अधिकारियों (MPOfficers) को निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में माफिया और चिट फंड कंपनी (chit fund companies) को बक्सा ना जाए। जो चिटफंड कंपनियां लोगों के पैसे ठग रही है। उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर कमिश्नर बैठक (collector commissioners meeting) में अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प है और इसके लिए हर जनकल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि प्रदेशवासियों को सुशासन (good governance) देना हमारा संकल्प है और विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर प्रदेशवासियों की जिंदगी बदलना हमारा लक्ष्य है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (Aatmnirbhar madhya pradesh) के निर्माण की जिम्मेदारी राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलों में पदस्थ अधिकारियों का भी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi