CBSE : 10वीं-12वीं परीक्षा पर बड़ी अपडेट, सैंपल पेपर-मार्किंग स्कीम जारी, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

CBSE 10th Term 2 Result 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के सैंपल पेपर (Sample paper) जारी कर दिए गए। इसके साथ मार्किंग स्कीम (marking scheme) भी जारी की गई है। 10वीं के परीक्षार्थी सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट (official website)पर देख सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी।

बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से पहले सीबीएसई जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। माना जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं 12वीं के रोल नंबर छात्रों को दिए गए थे। वहीं टर्म 2 परीक्षा के लिए भी रोल नंबर समान होंगे। हालांकि Term-2 परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi