सीएम शिवराज की स्कूली छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं, 1 से 8वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार पर दी बधाई

Kashish Trivedi
Published on -
madhya pradesh government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में राज्य शिक्षा विभाग (School Education department) द्वारा MP School शैक्षणिक गुणवत्ता (academic quality) का स्तर सुधारा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुणवत्ता सुधार के लिए सीएम राइज स्कूल (CM Rise School)  शुरू किए गए हैं। इधर अब सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल छात्रों के लिए घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि अब कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 10 किलो और कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों को 15 किलो मूंग दाल उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने प्रदेश के शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधार पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शाला स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर निरंतर सुधर रहा है। भारत सरकार द्वारा कराए गए पिछले सर्वे में मध्यप्रदेश 17वें स्थान पर था, इस वर्ष के सर्वे में मध्यप्रदेश पूरे देश में पाँचवें स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में शिक्षा की गुणवत्ता का महत्वपूर्ण योगदान है।

सीएम शिवराज ने कहा कि गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से ही सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। हमें यह ध्यान रखना है कि पहला सुख निरोगी काया है। इसके लिए भोजन की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन से पोषण तो मिलता ही है, लेकिन बच्चों के विकास में प्रोटीन और विटामिन की महत्वपूर्ण भूमिका है। मूंग दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। अत: राज्य सरकार ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को मूंग दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

सीएम शिवराज ने प्रदेश के 66 लाख विद्यार्थियों को 78 हजार 511 मीट्रिक टन मूंग दाल वितरण कार्यक्रम का दीप जलाकर कन्या-पूजन के साथ शुभारंभ किया। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कुमारी राशि मिश्रा, कुमारी सोनम गौर और कुमारी कविता धाकड़ को मूंग दाल के पाँच-पाँच किलो के पैकेट भेंट कर प्रदेशव्यापी मूंग दाल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। योजना में विद्यार्थियों के भोजन में अधिक पौष्टिकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 10 किलो और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग दाल दी जाएगी।

 MP : शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, 5 अन्य जिलों में लागू होगी यह महत्वपूर्ण योजना, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ

सीएम शिवराज ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य, खेल-कूद और पोषण पर ध्यान देना आवश्यक है। आँगनवाड़ियों में भी कुपोषण दूर करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। शाला स्तर पर मूंग दाल वितरण से विद्यार्थियों और उनके परिवार के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा।

सीएम शिवराज ने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख कर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। आप जैसा चाहते हैं, अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से वैसा बन जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को अध्ययनशील रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम किसी भी बच्चे की पढ़ाई में पैसे को बाधा नहीं बनने देंगे। इंजीनियरिंग, नीट, क्लेट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की फीस राज्य शासन द्वारा भरी जाएगी।

जानकारी दी गई कि मूंग वितरण का क्रियान्वयन, स्कूल शिक्षा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से किया जाएगा। पूर्व प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News