अगले साल के फरवरी तक इस रिकॉर्ड को छू लेंगे सीएम शिवराज, साबित होंगे मील का पत्थर!

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में 3 साल के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (state executive meeting) आयोजित की जा रही है। इस बैठक में BJP नेतृत्व संगठन विचारधारा को लेकर कार्यकर्ताओं को शिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही पवैया (pawaiya) जैसे नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। हालांकि इस बीच एक सवाल जो सबसे ज्यादा घिरी हुई है वह सीएम शिवराज (CM Shivraj) के नेतृत्व को लेकर है।

कुछ दिन पहले BJP के शीर्ष नेताओं की एक दूसरे के साथ बंद कमरे में बैठक की जा रही थी। इस दौरान बीजेपी के CM नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद शीर्ष नेताओं द्वारा इस बात का पूरी तरह से खंडन किया गया था। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव से जब शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के चौथी बार सीएम बनाने को लेकर चर्चा की गई तो इस पर उन्होंने कहा कि 2023 की बात अभी कैसे की जा सकती है, वह राजनीतिज्ञ है। भविष्यवक्ता नहीं। जिसके बाद एक बार फिर से इस बयान के सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi