MP में कोरोना आंकड़ों ने फिर बढ़ाई चिंता, सीएम शिवराज सिंह बोले- ये तीसरी लहर को निमंत्रण देना

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अनलॉक के बाद मध्य प्रदेश (MP Unlock) में धीरे धीरे बढ़ रहे केस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शनिवार को मध्य प्रदेश में 78 हजार टेस्ट किये गये, जिनमें से 18 पॉजिटिव आये। शुक्रवार जो टेस्ट किये गये उसमें 11 पॉजिटिव आये थे, इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में वायरस है। पॉजिटिव लगातार आ रहे हैं। अगर हम असावधान रहे तो यह तीसरी लहर (corona third wave) को निमंत्रण देने के समान होगा।

MP Olympic Association: रमेश मेंदोला को अध्‍यक्ष की जिम्मेदारी, दिग्विजय सिंह बने सचिव

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि न केवल हमारे देश में अपितु दुनिया के कई देशों में कोविड के प्रकरण बढ़ना चिंता का विषय है। ब्रिटेन (Britain) में तीन महीने के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 55 हजार केस आये हैं। दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना (Coronavirus) के प्रकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में भी कई जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम नहीं हुई है। अत: यह स्पष्ट है कि वायरस अभी मौजूद है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)