CTET 2022 : CBSE ने जारी किया महत्त्वपूर्ण नोटिस, उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (CTET 2022) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। दरअसल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। इसके साथ ही जारी महत्वपूर्ण आदेश में से पैसे निकाल के 2011 से 2016 तक CTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र और अंक पत्र CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 1 विद्वानों के लिए नोटिस जारी किया। जिन्होंने पिछले वर्षों में सीटेट परीक्षा पास के नोटिस में कहा गया है कि CTET वर्ष 2011 से 16 के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि CTET परीक्षा 2011 से 16 तक और आगे के प्रमाण पत्र और मार्कशीट दस्तावेज का कोई भी ऑफलाइन आवेदन कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi