IAS अधिकारी का खुलासा- हर चार दिन में ट्रांसफर के लिए हो रही बैठक, पत्र में अन्य जानकारी से हलचल

राज्य शासन

भोपाल-हरप्रीत रीन। ‘मध्यप्रदेश में हर चार दिन में IAS के ट्रांसफर के लिये बैठक।’ जी हां हम यह नहीं कह रहे हैं खुद DoPT को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए आंकड़े कह रहे हैं। प्रदेश के युवा IAS अधिकारी लोकेश जांगिड़ (lokesh jangid) ने अपने ट्वीट के माध्यम से इस पत्र का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

9 जुलाई 2021 को मध्यप्रदेश के कार्मिक विभाग की उप सचिव अर्चना सोलंकी ने भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के सचिव को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में लिखा गया है कि “मुझे इस विषय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन में भारत सरकार कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 19-04-2016 के संदर्भ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना स्थानांतरण के संबंध में सिविल सेवा बोर्ड की अनुशंसा पर किए गए स्थानांतरण पदस्थापना की जानकारी 1 जनवरी 2020 से 31-12-2020 तक निर्धारित प्रपत्र में संलग्न प्रेषित है।” उसके बाद 2020 में साल भर में किए गए तबादलों की जानकारी दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi