Dressing Tips : खराब हो गई महंगी ड्रेस की Zip, इन आसान हैक्स से उसे फिर करें फिक्स

Kashish Trivedi
Published on -

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। बॉडी फिट ड्रेस (Dressing tips) पहनने के शौकीन ये खूब जानते हैं कि उस ड्रेस की स्टाइल (Dress style) संभालने का पूरा बोझ एक छोटी सी चेन (Zip) पर होता है। स्किन फिट टॉप होगा तो कमर के पीछे जिप होगी। जो ड्रेस की फिटिंग सही रखेगी। चोली में साइड जिप भी हो सकती है। जो लहंगे में भी आपकी फिगर को खूबसूरती से दिखाती है। सोचिए महंगी महंगी ड्रेस से ये जिप खराब हो जाए तो क्या हो। जिप खराब यानि ड्रेस का पूरा लुक खराब और आपके पैसे बरबाद।

ऐसे में जिप को ठीक कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जिप बदलने की भी कोशिश की जाए तो इससे ड्रेस की सिलाई पर असर पड़ता है। आपकी किसी महंगी ड्रेस की जिप का भी खराब हाल है तो कुछ घरेलू टिप्स के साथ उस जिप को दोबार ठीक कर सकती हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi