Education Loan : एजुकेशन लोन से आसान होगी क्वालिटी शिक्षा की राह, सस्ते ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहें यह बैंक, जानें नियम और फीचर्स

Kashish Trivedi
Published on -

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ सालों में उच्च शिक्षा (high education) के महत्व को देखते हुए लगातार उच्च शिक्षा की और छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। बात देश की हो या विदेश में अच्छी शिक्षा की तेजी से छात्रों की संख्या अच्छी शिक्षा हासिल करने की तरफ बढ़ती जा रही है। वहीं अच्छी शिक्षा हासिल करना भी लगातार महंगा होता जा रहा है। देश सहित विदेश के बड़े संस्थानों में क्वालिटी एजुकेशन के लिए लगातार फीस में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करवाने में एजुकेशन लोन (Education Loan) एक बेहतरीन सहारा साबित हो रहे हैं। कई बैंकों द्वारा बेहद कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।

साधारण परिवार के आम छात्र को विदेशों में पढ़ाई करने के लिए पैसे की व्यवस्था में एजुकेशन लोन मददगार साबित हो रहे हैं। आइए जानते हैं बैंक से एजुकेशन लोन को लेकर छात्रों के सपने को पूरा करने में आखिर किन बैंकों की भूमिका सबसे अधिक है और सबसे कम ब्याज दर पर आसानी से कौन से बैंक द्वारा एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहे हैं :-


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi