चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State government) ने अपने कर्मचारियों (Employees)-Pensioners को बड़ी राहत दी है। दरअसल कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी (DA-DR Hike) देखने को मिली है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशन (family pension) के लिए 5वें वेतनमान के लिए DA-DR में 13% वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से हरियाणा सरकार के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए DR में 13 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे उनके DR बढ़कर 368% से बढ़ाकर 381% किया गया है उन्हें अगस्त महीने में जनवरी से लेकर जून तक के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।
वही DR में बढ़ोतरी के बाद पेंशनर्स के खाते में एक बार फिर से भारी वृद्धि देखी जाएगी। अगस्त में उनके वेतन बढ़कर खाते में मिलेंगे। फैमिली पेंशनरों -आश्रित और पेंशनर्स से लगातार वृद्धि की मांग कर रहे थे। इससे पहले सातवें और छठे वेतनमान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा DA वृद्धि की घोषणा की गई थी।
सातवें वेतनमान के लिए हरियाणा के शासकीय कर्मचारियों को अभी 34% DA उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्त विभाग के आदेश जारी होने के साथ ही इस बात पर मुहर लग गई है। कर्मचारी पेंशनर्स DA वृद्धि के साथ अन्य कई लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। वही 6 महीने के बकाया राशि का भुगतान अगस्त महीने में किया जाएगा।