कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में हुई 8% की वृद्धि, मिलेगा ओवरटाइम भत्ता, जुलाई से बढ़कर आएगी राशि

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां देशभर के शासकीय कर्मचारियों (Government Employees) को सरकार द्वारा बड़ा फायदा दिया जा रहा है। वही अब देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो द्वारा भी अपने कर्मचारियों (Employees) के वेतन में 8 फीसद (salary hike) की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं कर्मचारियों के लिए ओवरटाइम भत्ता (overtime allowance) को भी बहाल कर दिया गया है। वही जानकारी की माने तो विमान के उपयोग को बढ़ाने के लिए कंपनी पायलट के लिए एक कार्य पैटर्न बहाल करने की भी तैयारी कर रही है। जिससे पायलटों को अधिक कमाई के साथ-साथ कम छुट्टी का लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही एयरलाइंस 31 जुलाई से एयरलाइन ने 31 जुलाई से पायलटों के लिए लेओवर और डेडहेड भत्ते भी बहाल करेगी। हालांकि इससे पहले इंडिगो ने अप्रैल 2022 में पायलटों के वेतन में 8 फीसद की वृद्धि की थी। बता दे इंडिगो ने 2020 में 28 फीसद वेतन कटौती की शुरुआत की थी। हालांकि अप्रैल में इस वृद्धि से कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिली थी। जब कर्मचारी के वेतन में आठ फीसद क़ि वृद्धि हुई थी। वही एक बार फिर से कर्मचारियों के वेतन में 8 फीसद की वृद्धि की घोषणा की गई है। वैसे पायलट वेतन वृद्धि से संतुष्ट नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi