किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार की व्यवस्था, बढ़ेगी किसानों की आय, अनुदान में मिलेंगे 50 हजार रूपए

farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के किसानों (Farmers) के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के तहत किसानों को हर साल ₹6000 तीन समान किस्तों (3 installments) में अदा की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा उन्हें ₹50000 का अनुदान मुहैया कराया जाएगा। दरअसल परंपरागत कृषि विकास योजना (Paramparagat Krishi vikas yojana) की शुरुआत 2016 में की गई थी। इस योजना के तहत जैविक खेती से एक तरफ जहां किसानों को लाभ पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के लिए भी यह बेहद सटीक कदम माना जा रहा है।

रासायनिक उर्वरकों के चलते मिट्टी की गुणवत्ता पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। लगातार हो रही रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से उपजाऊ मिट्टी की उर्वरता खत्म होने के बीच किसानों की उपज में साल दर साल लगातार कमी देखी जा रही है। किसानों को इससे बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। जैविक खेती को जल्द से जल्द अपनाया जाए। इसलिए परंपरागत कृषि विकास योजना किसानों को 3 साल में ₹50000 का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi