किसानों के लिए अच्छी खबर, ब्याज पर 1.5% की छूट, सस्ता मिलेगा कृषि लोन, मिलेगा लाभ, सीएम शिवराज ने जताया आभार

farmers news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकार (Government) ने किसानों (farmers) के हित में बड़ा फैसला लिया है। इससे देश के करोड़ों किसान को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा कर्ज देने वाली संस्थाओं को भी वित्त वर्ष 2024-25 तक के लिए किसानों को दिए जाने वाले लघु अवधि के कर्ज में 1.5 प्रतिशत ब्याज सहायता दी जाएगी। दरअसल कैबिनेट मीटिंग में इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम को मंजूरी दी गई है। जिससे अब किसानों को ब्याज में ऋण ब्याज (loan interest) में 1.5% की छूट मिलेगी।

बता दें कि इसके तहत 3 लाख रुपए तक का लोन लेने पर किसानों को ब्याज में 1.5% का छूट उपलब्ध कराया जाएगा। इस निर्णय के बाद सरकार ने कहा कि कृषि सेक्टर ने पर्याप्त संसाधन सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने 3 लाख रुपए के लघु अवधि के कृषि लोन पर 1.5 प्रतिशत छूट को मंजूरी दी है। इस कदम का मकसद कृषि क्षेत्र के लिए पर्याप्त लोन सुनिश्चित करना है। साथ ही इसका लाभ लाखों किसानों को होगा। वित्तीय संस्था के लिए लघु कृषि कर्ज के लिए डेढ़ प्रतिशत ब्याज सहायता योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi