पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DR में हुई वृद्धि, जून में बढ़कर आएगी पेंशन, मिलेगा 5 महीने का एरियर्स

Kashish Trivedi
Published on -
employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (central employees) ने एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों (employees)-पेंशनर्स (pensioners) को बड़ी राहत दी है। दरअसल अंशदाई भविष्य निधि लाभार्थियों के अनुग्रह भुगतान (Ex-gratia amount) के साथ ही उनके स्वीकार्य महंगाई राहत में वृद्धि (DR Hike) की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं बढे हुए दर पर DR के लिए भुगतान जून महीने में किया जाएगा। वहीँ 5 महीने के एरियर्स का लाभ भी कर्मचारी पेंशनर्स को मिलेगा। इस संबंध में बढ़ी हुई दरों को लेकर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है।

अंशदायी भविष्य निधि (CPF) लाभार्थियों को 5वीं CPC श्रृंखला में मूल अनुग्रह भुगतान प्राप्त करने के लिए स्वीकार्य महंगाई राहत को 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी किया जा रहा है। बढ़ी हुई दरों को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है। कार्यालय ज्ञापन में दिनांक 11 मई, 2022 का कार्यालय ज्ञापन। यह प्रत्येक व्यक्तिगत मामले में देय महंगाई राहत (डीआर) की मात्रा की गणना करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों, आदि सहित पेंशन वितरण अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।

 Guna : वीडी शर्मा के आरोपों पर जयवर्धन का पलटवार, BJP नेताओं से जुड़े हत्यारों के तार, कॉल डिटेल की हो जांच

जीवित सीपीएफ लाभार्थी जो 18.11.1960 और 31.12.1985 की अवधि के बीच सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं, और समूह A, B के लिए 3000 रुपये, 1000 रुपये, 750 रुपये और 650 रुपये की दर से मूल अनुग्रह राशि के हकदार हैं। 4 जून, 2013 से क्रमश: C एंड D, 01.01.2022 से मूल अनुग्रह राशि के 368% से बढ़ाकर मूल अनुग्रह राशि के 381% तक महंगाई राहत के हकदार होंगे। सीपीएफ लाभार्थियों की श्रेणियां 01.01.2022 से मूल अनुग्रह राशि के 360% से बढ़ाकर मूल अनुग्रह राशि का 373% करने की हकदार होंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News