हजारों शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार का बड़ा फैसला मिलेंगे 10 लाख रुपए, रिटायरमेंट में मिलेगी एकमुश्त राशि, अन्य सुविधा का लाभ

रांची, डेस्क रिपोर्ट। हजारों शिक्षकों (teachers-employees) के लिए अच्छी खबर है दरअसल राज्य सरकार द्वारा उन्हें बड़ी खुशखबरी दी गई है राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में बीआरपी सीआरपी सहित कस्तूरबा विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति सहित अन्य लाभ (Retirement benefit) उपलब्ध कराने की तैयारी की है। जिसका लाभ शिक्षकों को मिलेगा। वहीं सेवा के 60 वर्ष पूरे करने के बाद उन्हें एकमुश्त राशि सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

दरअसल समग्र शिक्षा अभियान के तहत 65012 शिक्षकों का बीमा कराया जाएगा। उन्हें ग्रुप बीमा और दुर्घटना बीमा से जोड़ने के साथ ही सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में एकमुश्त राशि सेवानिवृत्ति के समय उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ समग्र शिक्षा अभियान के तहत करत बीआरपी और सीआरपी के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्य शिक्षक और कर्मचारियों को भी उपलब्ध होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi