ग्रेंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने रचा इतिहास, Julius Baer Challengers Chess Tour का ख़िताब किया अपने नाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  भारत के 16 वर्षीय ग्रेंडमास्टर (GM) और विश्व शतरंज इतिहास के सबसे छोटे इंटरनेशनल मास्टर (IM ) रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Indian Grandmaster Rameshbabu Praggnanandhaa) ने जूलियस बेयर चैलेंजर शतरंज टूर फाइनल (Julius Baer Challengers Chess Tour Fanals)जीतकर इतिहास रच दिया। रमेशबाबू  प्रज्ञानानंद USA के क्रिस्टोफर यू को हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया है।

अपने खेल से दुनिया के शतरंज प्रेमियों को चौकाने वाले रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने पिछले दो मैचों की तरह चार गेम के रैपिड मुकाबलों में एक गेम के साथ शानदार जीत हासिल की। प्रज्ञानानंद ने नौ मैचों में शानदार 8.5 का स्कोर बनाया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....