Gwalior News: शव को रखकर चक्काजाम, 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा, होगी अनुकम्पा नियुक्ति

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  महाराज बाड़े पर नगर निगम ग्वालियर (municipal corporation gwalior )के पुराने मुख्यालय भवन और पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग पर 15 अगस्त के लिए झंडा लगाने के दौरान हुए क्रेन टूटने से हुए हादसे में मृत नगर निगम के तीनों कर्मचारियों के परिजनों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया वे मुआवजा राशि और अनुकम्पा नियुक्ति  दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महाराज बाड़े पहुंचकर समझाइश देकर जाम खुलवाया और सरकार द्वारा मंजूर 4-4 लाख रुपये मुआवजे की बात बताई।  उधर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मामले की जाँच में जो भी दोषी होगा उसपर निश्चित कार्रवाई होगी।

शनिवार को ग्वालियर नगर निगम (municipal corporation gwalior ) की हाइड्रोलिक मशीन (क्रेन) टूटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले नगर निगम के तीन कर्मचारियों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।  उधर कर्मचारियों और शहर के लोगों में घटना  लेकर गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव को महाराज बाड़े पर रखकर चक्काजाम कर दिया।  चक्काजाम की सूचना पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradyuman singh tomar) महाराज बाड़े पहुंचे उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाया और कहा कि ये घटना दुखद है , हम सब उस परिवार के दुःख में शामिल हैं।  उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मृतक के परिवार को 4-4 लाख  रुपये की मुआवज राशि और 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता की घोषणा की और कहा कि मृतकों के परिवार के एक व्यक्ति को नगर निगम में अनुकम्प नियुक्ति दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि घटना की जाँच अपर कलेक्टर आशीष तिवारी करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....