MP : अधिकारी-कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सामान्य प्रशासन विभाग में तैयार किया नीति का प्रारूप, जल्द हटेगा प्रतिबंध

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय से चल रही तैयारी के बीच जल्द ही अब तबादला नीति (New Transfer Policy) पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। दरअसल 3 महीने पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले (MP Employees-officers) के लिए सूची तैयार की गई थी। जिसमें नाम जोड़ने और घटाने का कार्य एक बार फिर से शुरू किया गया। वहीं नई तबादला नीति तैयार की जा चुकी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नीति के प्रारूप को तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रतिबंध को हटाया जा सकता है।

प्रतिबंध हटने के साथ ही सभी विभागों में 1 महीने के लिए अधिकारियों के तबादले किये जाएंगे। वहीं मंजूरी के लिए इसे जल्द ही कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इससे पहले सरकार द्वारा तैयारियां पूरी की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बीच में ही चुनाव आयोजित होने की वजह से तबादले पर लगी रोक बरकरार रह गई। अब एक बार फिर से मानसून के बीच में तबादले की झड़ी लगेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi