IPL Auction 2025 Live : जेद्दा में होगी आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी, 641.5 करोड़ में होगा 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग: यहां जानें सभी महत्वपूर्ण स्ट्रीमिंग डिटेल्स।

IPL Auction 2025 Live : आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को जेद्दा में होगी, जिसमें 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर है। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिनमें अमेरिकी अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम प्रमुख है। 10 टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है, जिससे वे 204 खाली स्लॉट्स को भरेंगी, जिनमें 70 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में 12 बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे सात भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, 330 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी, जिनमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल 2025 की नीलामी भारतीय समयानुसार रविवार, 24 नवंबर, को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। बीसीसीआई ने जोफ्रा आर्चर, सौरभ नेत्रवलकर और हार्दिक तामोर को हाल ही में नीलामी सूची में शामिल किया है, जिससे ऑक्शन और भी रोमांचक हो गया है। आईपीएल 14 मार्च से शुरू होगा और 25 मई को फाइनल खेला जाएगा। इस बार की नीलामी में कई टीमों की रणनीति और बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाने की प्रक्रिया पर सबकी नजरें रहेंगी। लाइव प्रसारण टीवी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होगा, जिससे क्रिकेट प्रेमी घर बैठे इस रोमांचक आयोजन का आनंद ले सकेंगे।

MP


    About Author
    Pratik Chourdia

    Pratik Chourdia

    CTO & Digital Head of MP Breaking News

    Other Latest News