Jabalpur: HC ने पूर्व मंत्री को भेजा नोटिस, 11 जून तक माँगा जवाब, ये है पूरा मामला

हाईकोर्ट

जबलपुर, संदीप कुमार। हमेशा से अपने राजनीतिक बयानों के लिए मशहूर रहे मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने अब नर्मदा नदी के किनारे बिना अनुमति मकान बनवाकर विपक्ष के निशाने में आ गए है। लिहाजा उनके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

मध्यप्रदेश शासन में मंत्री रहे ओमप्रकाश धुर्वे में बिना अनुमति के नर्मदा नदी के किनारे तीन मंजिला तान दिया। उनके द्वारा अवैध तरीके से बनाये गए। मकान के मामले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की और अगली सुनवाई 11 जून को मुकर्रर की गई है। याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट को बताया है कि पूर्व मंत्री ने मकान बनाने संबंध में किसी प्रकार की अनुमत्ति नहीं ली है। हाई कोर्ट चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस सुजय पॉल की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री को नोटिस जारी कर 11 जून तक जवाब मांगा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi