कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, सीएम शिवराज से की ये मांग

pm awas amount

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में महंगाई भत्ता (dearness allowance) और वेतन वृद्धि (increment) का लाभ अब तक कर्मचारियों को नहीं मिला है। इसके बाद प्रदेश कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई है। कर्मचारी आंदोलन की रणनीति तैयार करने में लगे हैं। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने शिवराज सरकार (shivraj government) पर कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को लेकर निशाना साधा है। दरअसल कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार (mp government) के कर्मचारियों के वेतन में प्रतिवर्ष 3 फीसद की दर से वार्षिक वृद्धि का प्रावधान है।

बावजूद इसके मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ना तो पिछले वर्ष और ना ही इस वर्ष कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है। इतना ही नहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) से सरकारी कर्मचारियों के उत्पीड़न बंद करने की मांग की है। इससे पहले कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी द्वारा कहा गया था कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2020 और जुलाई 2021 में जो वेतन वृद्धि मिलना था। उन्हें शिवराज सरकार द्वारा 1 की भी बढ़ोतरी नहीं की गई है जबकि महंगाई की बेतहाशा वृद्धि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi