कारगिल विजय दिवस आज: कारगिल युद्ध की 22वीं सालगिरह पर पीएम-सीएम समेत कई नेताओं ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कारगिल युद्ध में भारत को मिली जीत के 22 साल पूरे हो चुके हैं। कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे होने पर आज देश शहादत दने वाले भारतीय वीर जवानों को नमन कर रहा है। बता दें, भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान, देश के गृह मंत्री अमित शाह, से लेकर कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर भारत के जवानों को नमन किया और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है। इसी के साथ भारती सेना ने भी खास ट्वीट किया।

ये भी देखें- नव्या नवेली ने किया कुछ ऐसा कि अमिताभ बच्चन कह उठे- “मुझे तुम पर गर्व है”


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar