जानिये, आखिर क्यों एक दिन भी नहीं खा पाए Indore के पुलिस वाले केले…

cg police सहायक आरक्षक

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) के एसपी (SP) को नवाचार का आदेश एक दिन में ही वापस लेना पड़ा। दरअसल पुलिसकर्मियों (Indore policemen) को फिट रखने के लिए एसपी साहब ने उन्हें सुबह शाम केले खिलाने का आदेश दिया था लेकिन एक दिन में ही यह आदेश वापस लेना पड़ा।

सामाजिक कार्यों और पर्यावरण प्रेम के प्रति जाने-माने पुलिस अधिकारी इंदौर पश्चिम के पुलिस अधीक्षक महेश जैन (SP Mahesh jain) ने 25 अगस्त को अपने अंतर्गत आने वाले समस्त थानों के प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वे गणना में उपस्थित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सुबह और शाम दो-दो केले उपलब्ध कराएं। देखा जाए तो इसके पीछे एसपी की सोच सकारात्मक थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi