भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही पर अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन (MP Suspend) की कार्रवाई और वेतन वृद्धि (increment) रोकने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई उमरिया जिले में की गई है। जहां पाली विकासखंड के पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण में लापरवाही पर एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
उमरिया जिले के पाली विकासखंड के पटवारी द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी। अनुभागीय अधिकारी पाली ने हल्का पटवारी सुंदर दादर ज्योति संत को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत का निराकरण नहीं करने पर निलंबित किया है।
इसके अलावा अन्य कार्रवाई टीकमगढ़ जिले में की गई है। जहां जिला पंचायत के सीईओ सुदेश मालवीय को निलंबित किया गया है। सीएम को मिली गड़बड़ी की शिकायत के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले सागर संभाग आयुक्त उनके शुक्ला ने बताया कि अनियमितता के मामले में मालवीय को हाल ही में जिला पंचायत से भी हटाया गया था।
एक अन्य कार्रवाई बड़वानी जिले में की गई है। जहां सहायक आयुक्त ने 2 शिक्षकों को निलंबित किया है। एक को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग नरेश सिंह रघुवंशी द्वारा बुधवार को विकासखंड बड़वानी की शालाओं का निरीक्षण किया गया।
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी राहत, अवकाश की घोषणा, आदेश जारी, इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय
इस दौरान बिना किसी पूर्व सूचना पर स्कूल से अनुपस्थित रहने पर 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है जबकि पर दायित्व का निर्वहन नहीं करने और लापरवाही बरती जाने को लेकर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक शिव राम अलावे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसके अलावा शिक्षक अशफाक शेख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सहायक शिक्षक राजेंद्र चौहान को निलंबित कर दिया गया।
एक अन्य कार्रवाई मुरैना जिले में की गई है। जहां बानमोर ब्लास्ट मामले में बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर जुगेंद्र सिंह यादव, SI धीरेन्द्र सिंह, प्रधान राजेश गुर्जर, गोधन शर्मा, आरक्षक विक्रम राठौर को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल लापरवाही के आरोप में एसपी आशुतोष बागरी द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा एसडीओपी दीपाली चंदौली और टीआई वीर सिंह कुशवाहा के खिलाफ एएसपी रायसिंह नरवरिया को जांच सौंपी गई है।
एक अन्य कार्रवाई जबलपुर जिले में की गई है। जहां जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी कुंडम तहसील के सरकारी स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों के सामने टीचर बन चौक लेकर बोर्ड पर कुछ सवाल छात्रों को हल करने के लिए दिए गए जिसका जवाब छात्रों द्वारा नहीं दिया जा सका।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल में 5 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। 3 टीचर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं जबकि पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति का नोटिस भी जारी किया गया है। तुलसानी स्कूल में पदस्थ 2 शिक्षकों में से एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।