शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, इनको उपलब्ध होगी बोनस राशि, कार्ययोजना शुरू, मिलेगा लाभ

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) नई तैयारी में है। दरअसल अब वनवासियों को भी बोनस देने की तैयारी की जा रही है। जिसका लाभ हजारों वनवासियों को मिलेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल प्रदेश में तेंदूपत्ता की तरह वनवासियों को शहद (Honey) का भी बोनस (Bonus) दिया जाएगा। जिसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है। हालांकि ऐसे वनवासियों को बोनस का लाभ मिलेगा, जो शहद निकालकर राज्य लघु वनोपज संघ (State Minor Forest Produce Association) को बेचेंगे। इसके लिए शुरुआत में एक दर तय की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक 1 साल भर में मुनाफा देखने के बाद वनोपज संघ तय करेगा कि आखिर कितनी राशि बोनस के रूप में वनवासियों को उपलब्ध करानी है। दरअसल इससे पहले पिछले साल तक 5 से 6 क्विंटल ही शहद इकट्ठा किया जा सकता था लेकिन संघ द्वारा पहली बार 24 क्विंटल से अधिक से अधिक शहद इकट्ठा किया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi