MP Board 10th 12th 2025 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य तेजी से चल रहा है। अबतक 50 फीसदी से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है, संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल अंंत या मई के पहले हफ्ते में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नतीजे जारी किए जा सकते है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर डालकर आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जाकर परीणाम देख सकते है। MPBSE ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की थी।इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीबन 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

MP BOARD: मिलेंगे बोनस अंक
- खास बात ये है कि इस बार छात्रों को कुछ विषयों में बोनस अंक भी मिलेंगे। इसमें 10वीं में गणित में 1 अंक और 12वीं गणित में MCQ में गलत विकल्प के कारण 1 अंक मिलेगा। इसके अलावा 10वीं उर्दू सेट B में प्रश्न 6 पर 2 अंक और 12वीं के संस्कृत सेट A पर 1 अंक मिलेगा।
- इस बार शिक्षक मॉडल आंसर शीट के आधार पर हर स्टेप के नंबर दे रहे हैं। अगर किसी कॉपी की गलत जांच होती है और बाद में छात्र के नंबर बढ़ते हैं, तो संबंधित शिक्षक पर प्रति नंबर ₹100 का जुर्माना लगाया जाएगा।
- जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक होंगे उनकी कॉपी भी दोबारा चेक की जाएगी।शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी चेक करें मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।
MPBSE: पास होने के लिए 33 मार्क्स जरूरी
- एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने अनिवार्य है। अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा। ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
- 12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी है।अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी।12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है, तो 23 नंबर पर पास होंगे। 20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर पास माने जाएंगे।
MP Board : अब साल में दो बार होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
- अब माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। इसमें संभवत: मुख्य परीक्षा फरवरी – मार्च में और दूसरी परीक्षा जुलाई अगस्त में आयोजित की जा सकेगी।
- जो द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले हों उन्हें द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने तक मण्डल या महाविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्यों द्वारा अगली उच्चतर कक्षा में अपनी जोखिम पर प्रवेश लेने की अस्थायी अनुमति दी जा सकेगी और ऐसे अभ्यर्थियों के द्वितीय परीक्षा में उर्तीण घोषित किए जाने की दशा में उनकी उपस्थिति की गणना की जाएगी।
- ऐसे छात्रों के लिए जो मण्डल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित / अनुर्तीण रहे हों वे द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे तथा ऐसे अभ्यर्थी जो किसी विषय में उत्तीर्ण हो गए हों वे भी अंक सुधार हेतु सम्मिलित हो सकेंगे।
- प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र भी एक या एक से अधिक विषयों में द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पात्र होंगे।प्रायोगिक विषयों में कोई छात्र प्रथम परीक्षा की प्रायोगिक /आंतरिक परीक्षा के केवल अनुर्तीण भाग में सम्मिलित होने के लिए पात्र होगा।
- द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा, किन्तु द्वितीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथन परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल सभापति के चेयरमैन से प्रकाशित किया जाएगा इसके लिए परीक्षाफल समिति की किसी बैठक की आवश्यकता नहीं होगी।
ऐसे छात्र जो मण्डल की द्वितीय परीक्षा में बैठे हों वेअंकों की पुनर्गणना के लिए मण्डल के प्रावधानों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।
कैसे चेक करें MP Board 10th 12th Result ?
MPBSE वेबसाइट से
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th
Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें। - अपना रोल नंबर और एपलीकेशन नंबर दर्ज करें।
- “सबमिट” पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें।
SMS से कैसे करें चेक
कक्षा 10वीं के लिए: मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MPBSE10 [रोल नंबर] टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें। कक्षा 12वीं के लिए: मैसेज में MPBSE12 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।
Google Play Store मोबाइल ऐप से
- सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें।
- फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।