MP Board : आज से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा, शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी बड़ी राहत, जान ले ये नियम

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आज गुरुवार से MP Board 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। वहीं MP Board 10वीं के परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। जिसका फायदा 10वीं और 12वीं दोनों के छात्रों को होगा। इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रोना प्रोटोकॉल के सहित आयोजित की जा रही है। छात्रों और शिक्षकों को Corona protocol का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। वहीं कई और नियम और निर्देश है, जो छात्रों के लिए पालन करने अनिवार्य हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में कोई भी निजी स्कूल संचालक के 10वीं 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोक पाएंगे। fees नहीं जमा होने के बावजूद छात्रों को परीक्षा देने से निजी स्कूल संचालक द्वारा रोका जाता है। ऐसे निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में 10वीं 12वीं के सभी छात्रों को प्रवेश पत्र देना अनिवार्य है। इस मामले में भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने भी निर्देश जारी किए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi