MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, विलंब शुल्क में रियायत, आदेश जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MP board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में माध्यमिक शिक्षा मंडल MP Board ने 10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा सभी हाई स्कूल (high school) और हाई सेकेंडरी स्कूल (higher secondary school) के प्रिंसिपल को पत्र लिखा गया है। प्राचार्य को लिखे पत्र में विलंब शुल्क (late fine) में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने रियायत देने का आदेश जारी किया है।

दरअसल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 2021-22 की परीक्षा में नामांकन और आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए विलंब शुल्क में रियायत दी गई है। 7 अक्टूबर तक नामांकन का आवेदन करने पर नियमित शुल्क 250 रूपये के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। वही 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म (exam form) 7 अक्टूबर 2021 तक नियमित शुल्क 900 शुल्क जमा होंगे।

Read More: MP By-Election: प्रत्याशी चयन पर BJP बदलेगी रणनीति! मंथन तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुचे पूर्व मंत्री

इसके अलावा 10वीं 12वीं के परीक्षा फॉर्म 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरने पर विलंब शुल्क 100 रुपए देय होगा। वहीं यदि परीक्षार्थी 20 नवंबर के बाद 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरते हैं तो उन्हें विलंब शुल्क 2000 रुपए देय होगा। साथ ही 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने पर विलंब शुल्क 5000 लिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के 1 माह पूर्व परीक्षा फॉर्म भरने की स्थिति में नियमित शुल्क 900 रुपए के साथ विलंब शुल्क 10 हजार रुपए छात्रों को देना होगा। 2021-22 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के नामांकन और परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही विलंब शुल्क में माशिमं द्वारा छात्रों को रियायत दी गई है।

MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, विलंब शुल्क में रियायत, आदेश जारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News