MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MP BOARD: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जानें कब होगी परीक्षा, यह रहेगा पैटर्न

Written by:Pooja Khodani
MP BOARD: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जानें कब होगी परीक्षा, यह रहेगा पैटर्न

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल( MP Board of Secondary Education ) के 12वीं के छात्रों को लेकर बड़ी खबर है। 12वीं की परीक्षा को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला लिया जाएगा।स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री  इन्दर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में  स्थिति को देखते हुए 12वीं की परीक्षा (MP Board Exam 2021) के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।

यह भी पढ़े.. MP: समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए रेट तय, जानें कब से शुरु होगा पंजीयन

मंत्री  इन्दर सिंह परमार ने बताया कि निर्णय लेते समय परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता दी जायेगी।स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा 12वीं की परीक्षा की आवश्यक तैयारियाँ पूर्व में ही कर ली गयी हैं। फिलहाल परीक्षा प्रणाली में कोई परिवर्तन प्रस्तावित नहीं है। परिस्थितियाँ अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षाएँ (MP Board 12th Exam 2021) आयोजित की जायेंगी।

मंत्री परमार ने कहा कि केंद्र द्वारा 12 वीं की परीक्षा आयोजित करने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए, रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्चुअली सम्मलित हुए। बैठक में शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल  रश्मि अरुण शमी सहित सभी राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्डों के अध्यक्ष वर्चुअली शामिल हुए।

यह भी पढ़े.. CBSE Board Exam 2021: रद्द नहीं होगी 12वीं परीक्षा, राज्यों से मांगे सुझाव, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

परमार ने रक्षा मंत्री सिंह से CBSE की परीक्षा के संबंध में अनुरोध किया कि राज्य की जमीनी हकीकत देखते हुए परीक्षा के संबंध में उचित निर्णय लिया जाये। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का प्रभाव राज्य की बोर्ड परीक्षाओं और देश भर में अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर पड़ता है। इसे ध्यान में रखकर विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से 25 मई तक लिखित में सुझाव माँगे गये हैं। राज्यों के इनपुट के आधार पर सभी छात्रों के हित में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के बारे में केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जायेगा।

बता दे कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी राज्य शिक्षा बोर्डों, CBSE और ICSE ने 12वीं कक्षा की परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है। इसी तरह, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और अन्य राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों ने भी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है।MP Board द्वारा 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने थी, लेकिन हालातों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 महीने के लिए टालने फैसला किया था। इसमें प्रदेश भर से लाखों विद्यार्थी शामिल होते है।