MP Board: 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट, ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा, दिशा निर्देश जारी

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में 2021-22 में होने वाली बोर्ड परीक्षा (MP Board exam) से पहले MP Board 9वीं-12वीं छमाही परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि स्कूलों में छमाही परीक्षा ऑफलाइन मोड (Offline exam) में ली जाएगी। जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं छात्र छात्राओं को ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने के लिए आना पड़ेगा। जहां पर कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दे कि मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल में 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा 29 नवंबर से आयोजित की जाएगी।

इस मामले में 100 फीसद छात्रों की क्षमता के साथ परीक्षा लेने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि जारी दिशानिर्देश के मुताबिक प्रचारित स्कूल में संसाधन को देखकर ही सफल छात्रों को परीक्षा के लिए बुला सकेंगे। MP Board की अर्धवार्षिक परीक्षा 9वीं से 12वीं तक की जिले के सरकारी स्कूलों में इसी महीने शुरू होगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र भी जिला स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। इतना ही नहीं तीन महीने बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी 12 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलीं। लॉकडाउन खत्म होते ही शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा अर्धवार्षिक के साथ वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi