MP Board: कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए नई अपडेट, विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा की डेट बदली, जानें डिटेल्स

Pooja Khodani
Published on -
mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP Board MPBSE. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के छात्रों की पूरक परीक्षाएं (10th & 12th Compartment Exam 2022) शुरू हो गई है। इसी बीच 10वीं के छात्रों के लिए ताजा अपडेट आई है। कक्षा दसवीं के विज्ञान के पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है, पहले यह पेपर 1 जुलाई को होने वाला था लेकिन अब इसकी पूरक परीक्षा 2 जुलाई को होगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

यह भी पढे.. International Yoga Day पर बोले CM Shivraj, योग-प्राणायाम से प्राप्त होती है अपार ऊर्जा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की हाईस्कूल पूरक परीक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा अब 2 जुलाई को होगी। पूर्व में यह 1 जुलाई 2022 को निर्धारित थी। परीक्षा कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की समय सारणी को दृष्टिगत रखते हुए संशोधन किया गया है। शेष विषय की परीक्षाएँ निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही ली जायेगी।ध्यान रहे हाई स्कूल सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 विज्ञान विषय को छोड़कर शेष सभी पेपर दिनांक 6 जून 2022 को जारी टाइम टेबल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। उनमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध विद्यालयों की कक्षा 10वीं की आज 21 जून और 12वीं की पूरक परीक्षा सोमवार 20 दिन से शुरू हो गई है, जो 02 जुलाई तक चलेगी। परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर जो 24 जून को होना था, वो अब 29 जून को होगा। वहीं 25 जून को होने वाला विज्ञान का पेपर अब 1 जुलाई को होगा। 28 व 29 को होने वाली संस्कृत, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी भाषा का पेपर 23 जून को होगा।परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड से “रूक जाना नहीं” योजना में केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर है।

MP Weather: भोपाल में मानसून की धमाकेदार एंट्री, 16 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट, जानें शहरों का हाल

पूरक परीक्षा में प्रदेश के 10वीं व 12वीं के एक लाख 96 हजार 461 विद्यार्थी शामिल होंगे। वर्ष 2022 की पूरक परीक्षा में किसी छात्र को बिना ऑनलाइन आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित नही कराया जाएगा।हायर सेकंडरी एग्जाम में केवल एक विषय और परीक्षा में दो विषयों में फेल पात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा शामिल होंगे, जो हायर सेकंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2022 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News