भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड नौवीं से बारहवीं (MP Board 9th-12th) तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। अब उन्हें तिमाही परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Board of Open Education) ने पत्र जारी किया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को पत्र लिखते हुए छात्रों से तिमाही परीक्षा से पूर्व परीक्षा शुल्क जमा करने के आदेश दिए गए हैं।
जारी पत्र में कहा गया कि सत्र 2022-23 में 9वीं से 11वीं की तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्रों के मुद्रण और जिला स्तर पर वितरण का कार्यक्रम मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 100 प्रति छात्र शुल्क निर्धारित किया गया है। अभी तक दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों से परीक्षा शुल्क लिया जाता था लेकिन अब तिमाही परीक्षा के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
नए नियम के तहत सभी परीक्षार्थियों से 100 शुल्क निर्धारित किए ग।ए जिसमें 65% राशि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, 5% संभागीय संयुक्त संचालक, 10% राशि का निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारी और 20% राशि संबंधित स्कूल के लिए निर्धारित की गई है।
बता दे कक्षा 9वी और 12वीं के छात्रों की तिमाही परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। डीपीआई ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि विषय वार नामांकन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा। इससे पहले अब नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को तिमाही परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने के आदेश दिए गए हैं।
वर्तमान में नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को 400 परीक्षा शुल्क लिया जाता है।जिसमें तिमाही छमाही वर्षी को प्री बोर्ड की परीक्षा शामिल रहती है। वही 9वी और 11वीं की तिमाही परीक्षा के अंक को मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के लिए आधारित मनाया जाता है जबकि अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट को मिलाकर 9वी और 11वीं के परीक्षा परिणाम तैयार किए जाते हैं। वही दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाते हैं।