भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Corona की स्थिरता के बाद एक बार फिर से देश भर में परीक्षा (Examination) आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने तैयारी शुरू कर दी है। इस साल MP Board 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा समय से पहले आयोजित की जाएंगी। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.el.ed) फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर परीक्षा फॉर्म (Exam form) की आखिरी तिथि बढ़ा दी गई है। साथ ही छात्रों को बड़ा लाभ दिया गया है।
दरअसल डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा फॉर्म की आखिरी तिथि बढ़ाने के साथ ही डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन (DPSE) परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि घोषित कर दी गई है। बता दे कि 10 दिसंबर को जारी आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है।
UGC NET 2021 : चरण 1 स्थगित परीक्षा की संशोधित तिथि जारी, चरण 2 परीक्षा की तिथि घोषित
जहां प्रारंभिक शिक्षा में पत्र उपाधि पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.el.ed) प्रथम और द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी गई है। उम्मीदवार 18 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पात्र होंगे।
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा एक अन्य आदेश पारित किया गया। जिसमें मंडल द्वारा पूर्व में शिक्षा डिप्लोमा डिप्लोमा इन प्रीस्कूल एजुकेशन (DPSE) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के उम्मीदवारों को भी बड़ी राहत दी गई है। दरअसल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर नियत की गई है। MPBSE DPSE परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ आखिरी तिथि 15 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र होंगे।