MP By-Election : मप्र में निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी, प्रारंभिक जांच पूरी

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में फिलहाल भले ही उपचुनाव (MP By-election) को टाल दिया गया हो लेकिन निर्वाचन आयोग (election commission) सभी तैयारी पूरी रखना चाहती है। इसीलिए खंडवा लोकसभा (khandwa loksabha) सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम (EVM) के पहले दौर की जांच का काम पूरा हो गया है।

दरअसल प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट पृथ्वीपुर और जोबट, रैगांव में उपचुनाव (MP By-election) होने हैं। जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की पहली दौर की जांच का काम पूरा हो गया। इसके अलावा 3 साल से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई भी पूरी की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों का सर्वे करवाया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi