MP By- Election : दांव पर सियासी भविष्य, हार-जीत तय करेगी जनता किसके साथ

MP Panchayat By-Election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में 2020 में हुए उप चुनाव (MP By- Election) ने एक नया इतिहास लिखा। देश में कहीं भी 28 विधानसभा सीटों पर एक साथ उप चुनाव नहीं हुआ था इस लिहाज से चुनावी माहौल लगभग आम विधानसभा चुनाव की तरह ही था।  जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल कर एक बार फिर साबित किया कि प्रदेश की जनता उस पर भरोसा करती है। प्रदेश इस समय तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव के मोड में है। भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress)  दोनों ही पार्टियां जीत के दावे कर रही है। प्रत्याशी की जीत या हार तय करेगी कि जनता किसके साथ है।

कोरोना काल में देश ने बहुत नुकसान उठाया लाखों लोगों ने अपनों को खोया। राजनीति के कई दिग्गज हमसे जुदा हो गए। मध्यप्रदेश (MP News) की राजनीति (MP Politics) को भी नुकसान हुआ, खंडवा भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पृथ्वीपुर कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट विधायक कलावती भूरिया और रैगांव भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी कोरोना के बीच राजनीति को हमेशा को अलविदा कह गए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....