MP Cabinet: मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री तो मिल चुका है लेकिन मंत्रिमंडल का गठन फिलहाल बाकी है। मंत्रिमंडल के गठन की चर्चाओं के बीच एक बार फिर सीएम डॉ मोहन यादव दिल्ली में हैं। शनिवार को वो यहां पहुंच चुके हैं और रविवार यानी आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के नामों पर विचार विमर्श करेंगे।
मंत्रिमंडल के नामों पर लग सकती है मुहर
सीएम यादव को पदभार संभालने के बाद कई बार दिल्ली जाते हुए देखा गया है। ये एक हफ्ते में उनका तीसरा दिल्ली दौरा है। आज शीर्ष नेतृत्व से होने वाली मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। बता दें कि वैसे तो नामों पर चर्चा की जा चुकी है लेकिन कुछ नामों पर संशय की स्थिति बनी हुई है, जो आज समाप्त हो सकती है। अंतिम सहमति के बाद जल्द ही मोहन कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
जेपी नड्डा के बीएल संतोषी से मुलाकात
मुख्यमंत्री को शुक्रवार को भी दिल्ली में देखा गया था। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोषी यहां पर मौजूद नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इन दोनों से मुलाकात के बाद ही मंत्रिमंडल के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। आज मंत्रिमंडल के नाम पर अंतिम निर्णय होने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा अचानक हुआ है। इसके पहले वह इंदौर से आने के बाद उज्जैन में रात्रि विश्राम करने वाले थे। लेकिन अचानक बदले कार्यक्रम के बाद वह शनिवार देर शाम इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।