सीएम शिवराज की नर्मदा को लेकर बड़ी घोषणा, किसानों से बड़ी अपील, मिलेगा 1700 करोड़ रुपए का लाभ

mp government

भोपाल/सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) जहां आज शाम 4:00 बजे रीवा में किसान कल्याण योजना (CM Kisan) के तहत द्वारा किसानों को बड़ा तोहफा (farmers) देंगे। उससे पहले उन्होंने किसानों से नेचुरल फार्मिंग पर जोर देने की बात कही है। सीहोर में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने किसानों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 एकड़ भूमि पर खरीफ की फसल से मैं भी प्राकृतिक खेती शुरू करूँगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपने खेत के आधे हिस्से में प्राकृतिक खेती शुरू करें। साथ ही उन्होंने नर्मदा को लेकर बड़ी घोषणा की है।

दरअसल सीएम शिवराज ने कहा कि गोहितः क्षेत्रगामी च, कालज्ञो बीज-तत्परः। वितन्द्रः सर्व शस्याढ्यः, कृषको न अवसीदति॥ अर्थात् जो गोधन का, पशुधन का हित जानता हो, मौसम-समय के बारे में जानता हो, बीज के बारे में जानकारी रखता हो, और आलस न करता हो, ऐसा किसान कभी परेशान नहीं हो सकता, गरीब नहीं हो सकता।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi