MP College : विश्वविद्यालय को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, MBBS सहित इन छात्रों को मिलेगा लाभ, बैठक में बड़ा निर्णय

mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज (MP College) छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल प्रदेश में छात्र अगले सत्र से मेडिकल (Medical) की पढ़ाई हिंदी माध्यमिक कर सकेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल MBBS शिक्षा पाठ्यक्रम कि किताबों को हिंदी भाषा में तैयार किया जा रहा है। वही हिंदी भाषा में तैयार करने की जिम्मेदारी अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Hindi University) को सौंपी गई है।

वहीं शासन द्वारा MBBS चिकित्सा पाठ्यक्रम की किताबों को हिंदी भाषा में तैयार करने की जिम्मेदारी हिंदी विश्वविद्यालय को सौंप कर उन्हें नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का कोर्स तैयार करेगा। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय विनिमायक की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एमबीबीएस यूनानी और होम्योपैथी सहित अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रम को हिंदी में अनुवाद किया जाएगा। इसके लिए सभी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi