Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP College : मंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा, महाविद्यालय सहित छात्रों को मिलेगा लाभ, जाने अपडेट

mohan-yadav_

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कॉलेज (MP College) छात्रों के लिए मंत्री मोहन यादव (Mohan yadav) ने बड़ी घोषणा की है दरअसल सभी विभागों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate) प्राप्त किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस मामले में महाविद्यालय (college) को राहत दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (NEP 2020) में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिये संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉ. यादव मंगलवार को विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के संचालन के लिये संबंधित विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम के लिये अध्यादेश होने पर अन्य मापदण्डों का परीक्षण करते हुए नियमानुसार अनापत्ति प्रमाण-पत्र आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा जारी किया जायेगा। पाठ्यक्रम का संचालन आवश्यकतानुसार केन्द्रीय विनियामक संस्थानों की अनुमति एवं संबंधित विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त होने पर किया जा सकेगा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi