बिजली लाइनों और उपकरणों के लिए विशेष मॉड्यूल तैयार, जनता को मिलेगा लाभ

FIR-against-three-people-for-disturb-electricity-supply

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बिजली (MP Electricity) के तकनीकी व्यवधानों में कमी और विद्युत लाइनों एवं उपकरणों (power lines and equipment) के रखरखाव पर ऊर्जा मंत्री तोमर (tomar) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने बताया है कि विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के रखरखाव के लिए मानक संधारण प्रक्रिया लागू की गई है। पूर्व में लाइनों एवं उपकरणों का रखरखाव वर्ष में दो बार किया जाता था, जिसे अब एक सतत् प्रक्रिया बनाया गया है।

इसमें वर्ष भर अलग-अलग उपकरणों एवं लाईनों का संधारण किया जा रहा है। इसके कारण तकनीकी व्यवधानों में कमी आई है। इस प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक विशेष मॉड्यूल बनाया गया है। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय के लिए अधोसंरचना विकास के अतिरिक्त विद्युत व्यवधान में कमी लाने के लिए नियमित संधारण की मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi