भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़ी तैयारी की है। इसके तहत राज्य के हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं की सहायता ली जाएगी। इसके लिए युवाओं (MP Youth) को विशेष रूप से भागीदार बनाया जाएगा।। इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय युवाओं को Mp digital youth campaign के तहत पंजीयन कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा। 31 अक्टूबर तक पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी। प्रत्येक जिले में जो युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।उन्हें राज्य शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने तैयारी शुरू कर दी है। एमपी डिजिटल युवा अभियान (mp digital youth campaign) के तहत 15 से 40 वर्ष के युवाओं को हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भागीदार नियुक्त किया जाएगा। अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
एमपी डिजिटल युवा अभियान में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों और प्रमुख योजनाओं नीति पर आधारित वीडियो, पोस्ट, ग्राफिक, स्लोगन आदि पोस्ट करने होंगे। युवाओं की तरफ से बेहतरीन तरीके से योजनाओं और नीति पर कार्यान्वयन प्रक्रिया पूरी करेंगे। जिसके बाद सभी जिले से चुनिंदा युवाओं में सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ युवाओं को राज्य शासन द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
एमपी डिजिटल युवा अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें वैसे युवाओं को ही शामिल किया जाएगा। जिनके इंटरनेट मीडिया पर कम से कम 1000 फॉलोअर होंगे। इसके लिए सभी जिलों में इंटरनेट मीडिया पर प्रस्तुत की गई। हितग्राही मूलक योजनाओं की लोकप्रियता के आधार पर 20 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा और उन्हें एक 1000 से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कार्य शैली का चयन किया जाएगा और उन्हें 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार प्रदेश वासियों से संपर्क स्थापित करने और राज्य शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचने के लिए तत्परता से कार्य करती है। ऐसी स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हितग्राहियों को योजना की जानकारी देने के लिए अब प्रदेश सरकार द्वारा नवीन नीति की शुरुआत की जा रही है। एक तरफ जहां आम जनता को प्रदेश में संचालित योजनाओं की जानकारी मिलेगी। वहीं युवाओं को भी उनकी रचनात्मकता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।