MP: कमलनाथ पर बोलें नरोत्तम – ये चिंता का विषय, उन्हें कौन कर रहा मजबूर, हलचल तेज

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कई कार्यरत आरक्षक को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत (promoted) करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दौरान गृह मंत्री कार्यालय में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। उसमें सर्वश्री ललन सिंह, राजेश चतुर्वेदी, देवेंद्र तिवारी और हिम्मत सिंह को कार्यवाहक पर प्रधान आरक्षक बनाया गया है। मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों के हौसला अफजाई के लिए प्रधान आरक्षक से उप पुलिस अधीक्षक के खाली पदों पर प्रभार देने की पहल भी शुरू की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi