भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बेरोजगारों (MP Unemployed) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल 15 और 16 मार्च को मध्यप्रदेश में MP jobs 2022 में रोजगार मेले (Rojgar fair) का आयोजन किया जाएगा। जिनके द्वारा राजधानी भोपाल में हुए रोजगार मेले (Employment fair) के आयोजन में 14 कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करेगे। इसके लिए 8000 से लेकर 40000 तक आंकी जा रही है।
इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए रोजगार मेले ऑफिस में पहुंच सकते हैं। रोजगार मेला ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार ऑफिस कैंपस में लगाया जाएगा। 15-16 मार्च को राजधानी भोपाल में 2 रोजगार मिल लगेंगे। जिसमें 14 कंपनियां शामिल होंगे। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाले इस रोजगार मेले का आयोजन शाम तक किया जाएगा।
इसके लिए 15 मार्च को नर्सेज पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के अपोलो हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इसके लिए युवाओं की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला और पुरुष दोनों ही आवेदक रोजगार भी शामिल होने की पास रखेंगे। वहीं बिना मास्क के युवाओं को जॉब फेयर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
योग्यता
इसके लिए उम्मीदवारों को डिप्लोमा जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी सहित बीएससी नर्सिंग होना आवश्यक है।
वेतनमान
इन पदों पर भर्ती के बाद उम्मीदवारों को 20,000 से ₹40000 तक उम्मीदवारों को उपलब्ध होंगे।
दस्तावेज
इसके लिए सुबह 10:30 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा। साथ ही उम्मीदवार अपने बायोडाटा सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर रोजगार मेले में पहुंचे।
कर्मचारियों को होली का तोहफा, वेतनमान में 15 फीसद पर लगी मोहर, ऐसे मिलेगा लाभ
वही 16 मार्च को भी राजधानी भोपाल में रोजगार महीने का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 13 कंपनियां शामिल होगी। वही 13 कंपनी युवाओं को रोजगार के लिए चयन करेगी। यह कंपनियां बैंक, फाइनेंस, IT सेक्टर से जुड़ी होंगी। माना जा रहा है कि पेटीएम भी इन कंपनियों में हिस्सा लेगी।
पद
इस भर्ती प्रक्रिया में टेलीकॉलर, HR, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, माइक्रो फाइनेंस, एग्जीक्यूटिव फील्ड ऑफिसर सहित ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा
जिसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी अनिवार्य है। विभिन्न पदों पर विभिन्न आयु वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा ग्रेजुएट, आईटीआई, एमबीए, फ्रेशर्स सहित अन्य अनुभवी उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा।
वेतनमान
इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग वेतनमान से किए गए। हालांकि इनकी सैलरी ₹8000 से 25000 रुपए तक संभावित है।