भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में सरकारी कामों में लापरवाही पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। शाजापुर में दो पंचायत सचिव, रतलाम में ग्राम पंचायत सचिव, टीकमगढ़ में उपयंत्री, भिंड के लहार में दो पटवारियों और बड़वानी में 1 शिक्षक (School Teacher) को निलंबित कर दिया गया है। वही सतना में दो अधिकारियों, शिवपुरी में 11 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा बड़वानी में 16 शिक्षकों का वेतन काटने (Salary Deducted) के साथ वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए है।वही नरसिंहपुर में 105 लोगों पर 4 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।
Good News: इन कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, 10 हजार तक बढ़कर आएगी सैलरी
शाजापुर में जिला पंचायत सीईओ (Shajapur Panchayat CEO) मिशा सिंह ने ग्राम पंचायत गिरवर के सचिव छीतुलाल मालवीय एवं ग्राम पंचायत बमोरी के सचिव रमेशचन्द्र बगानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।यह कार्रवाई ग्राम पंचायत के अभिलेख संधारण नहीं करने, ग्राम पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहने, शासकीय निर्देशों की अव्हेलना करने एवं पदेन कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।
रतलाम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Ratlam CEO) जिला पंचायत जमुना भिड़े ने कार्य मे लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। सिंघानिया को जनपद पंचायत कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान सचिव सिंघानिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।आरोप है कि ग्राम पंचायत जडवासाकलां अन्तर्गत खेत सडक योजनान्तर्गत ग्रेवल रोड जडवासाकलां से हतनारा मार्ग की ओर अपूर्ण रहने, पुरानी पेयजल टंकी विक्रय कार्य में अनियमितता एवं कार्य मे लापरवाही बरतने एवं वित्तीय अनियमितता परिलक्षित होने पर कार्रवाई की गई है।
MP School: निजी स्कूलों को लेकर DEO को बड़े निर्देश, पोर्टल पर अपलोड करें ये डिटेल्स
भिंड जिले के लहार एसडीएम (Lahar SDM) आरए प्रजापति द्वारा बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने पर नीरज शर्मा पटवारी (Patwari) तहसील लहार को अनाधिकृत अनुपस्थित मानकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही परिलक्षित होने से भगवानदास परिहार पटवारी हल्का नं.9 भटपुरा तहसील लहार को भी तत्काल प्रभारी से निलंबित किया जाता है।
उपयंत्री पर भी गिरी गाज
टीकमगढ़ में शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर उपयंत्री और विपणन प्रभारी आरके श्रीवास्तव को निलंबित किया गया।आरके श्रीवास्तव उपयंत्री और विपणन प्रभारी को बैंक कर्मचारी (Bank Employees) सेवानियम अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शाखा टीकमगढ रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।
दो अधिकारियों को नोटिस
सतना कलेक्टर (Satna Collector) एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने एकीकृत बाल विकास परियोजना चित्रकूट-2 बिरसिंहपुर के परियोजना अधिकारी हेमंत सिंह को आरोप पत्र जारी करते हुये एक नवम्बर 2021 को समक्ष में उपस्थित होकर बचाव में लैखिक एवं मौखिक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। परियोजना अधिकारी हेमंत सिंह पर आंगनवाड़ी केन्द्र गुढ़वा में नियम विरूद्ध आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति करने के आरोप हैं।
वही विधानसभा क्षेत्र रैगांव में उप निर्वाचन के लिये आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) लागू होने के बावजूद भी ग्राम पनगरा में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं विद्युतीकरण कार्य के लिये चाही गई प्रशासकीय स्वीकृति का परीक्षण किये बिना प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। नियत समय में जवाब प्रस्तुत करने पर कछवाह के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
16 शिक्षकों का कटा 1 माह का वेतन, वेतन वृद्धि रोकी, 1 निलंबित
बड़वानी कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निलेष रघुवंशी से मिली जानकारी के बाद स्कूलों में अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य, BRC, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षकों के द्वारा निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय भण्डारदा के माध्यमिक शिक्षक राधेश्याम चौहान, प्राथमिक विद्यालय वरल्यापानी के प्राथमिक शिक्षक लालसिंह बामनिया, प्राथमिक विद्यालय अम्बाफल्या भण्डारदा के प्राथमिक शिक्षक सुश्री दुनी अलावे, कमल डोडवे, मयाराम चौहान, प्राथमिक विद्यालय उपरी फल्या भण्डारदा के प्राथमिक शिक्षक इंदरसिंह जमरा, प्राथमिक विद्यालय पिछोड़ी के सहायक शिक्षक आरिफ खांन, प्राथमिक विद्यालय अवल्दा के सहायक शिक्षक सूरजसिंह सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय चिंदाबोरी गोठानिया के शिक्षक सचिन गावस्कर, माध्यमिक विद्यालय कन्या आश्रम बड़वानी प्राथमिक शिक्षक पार्वती वर्मा, माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 9 बड़वानी के सहायक शिक्षक श्रीमती हेमलता शर्मा, प्राथमिक विद्याल नवाड़ फल्या केली के प्राथमिक शिक्षक राजकिशोर शर्मा, प्राथमिक विद्यालय पटेल फल्या पलवट के प्राथमिक शिक्षक सुश्री कमला अलावे एवं नाजिया मकरानी, प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक शिक्षक राजपालसिंह यादव, प्राथमिक विद्यालय अम्बाफल्या के सहायक शिक्षक दुर्गाप्रसाद त्रिवेदी का एक माह का वेतन रोकते हुए 1 वेतनवृद्धि रोकने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया है। साथ ही जनशिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल भूराकुआं को निलंबित किया गया।
11 पंचायतों के सचिवों को नोटिस
शिवपुरी जनपद पंचायत CEO गगन बाजपेई ने जनपद पंचायत के दर्पण पोर्टल पर जल कर वसूली की प्रगति को फीड न करने वाले 11 सचिवों ग्राम सेवड़ा के सचिव आजाद मोहम्मद कुर्रेशी, धोलागढ़ के सचिव हाकिम सिंह गुर्जर, विलोकलां के सचिव सतीश रावत, पिपरसमां के सचिव परमाल सिंह धाकड़, भानगढ़ के सचिव बृजेश शर्मा, सिरसौद के सचिव मोहन लाल सोनी, गोपालपुर की सचिव आयसा नाज, सिंहनिवास सचिव ओपी श्रीवास्तव, सतनवाड़ा सचिव सुनील कुमार त्रिवेदी, पाडरखेड़ा सचिव रामस्वरूप गुर्जर एवं ग्राम ठर्रा के सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा को नोटिस जारी किया है। वही अपना स्पष्टीकरण कार्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रस्तुत न किए जाने एवं संतोषजनक न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
105 पर लगा 4 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना
नरसिंहपुर में रोको- टोको अभियान के तहत मंगलवार 26 अक्टूबर को जिले के 8 नगरीय निकायों में बगैर मास्क के घूमने वाले 105 व्यक्तियों पर 4 हजार 430 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मास्क नहीं लगाने पर नगरीय निकाय क्षेत्र नरसिंहपुर में 13 व्यक्तियों पर 980 रूपये, गाडरवारा में 8 व्यक्तियों पर 400 रूपये, करेली में 15 व्यक्तियों पर 750 रूपये, गोटेगांव में 11 व्यक्तियों पर 220 रूपये, तेंदूखेड़ा में 35 व्यक्तियों पर 680 रूपये, चीचली में 5 व्यक्तियों पर 250 रूपये, सांईखेड़ा में 4 व्यक्तियों पर 400 रूपये तथा नगर परिषद सालीचौका में 12 व्यक्तियों पर 550 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह पुलिस विभाग नरसिंहपुर में 2 व्यक्तियों पर 200 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।