कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक, Social Engineering के जरिये BJP को चुनौती देने की तैयारी!

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कुछ दिनों पहले मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार (Union cabinet expansin) किया गया था। इस व्यापक फेरबदल में जातिगत समीकरण के बेहतरीन प्रभाव देखने को मिले थे। वहीं पॉलिटिकल पार्टी (political party) के लिए सोशल इंजीनियरिंग (scial engineering) आज के दौर की मांग बन चुकी है। प्रदेश की राजनीति भी इससे अछूती नहीं है 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा (bjp) ने सबक लेते हुए 2023 में विधानसभा और 24 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से Social Engineering पर काम करना शुरू कर दिया है। सत्ता और संगठन में जातिगत समीकरणों का बेजोड़ प्रभाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अब इस मामले में Congress में भी बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है।

चर्चाओं की माने तो मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) जल्द ही संगठन में बड़े बदलाव कर सकती है। Social Engineering के तहत होने वाले इस बदलाव पर हर मोर्चाबंदी के साथ तैयारी में जुटी कांग्रेस निश्चित रूप से BJP से कई गुना व्यापक स्तर पर जातीय संतुलन पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi