भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मीडिया (media) की सक्रियता आज के दौर की मांग बन चुकी है। MP Politics प्रदेश की राजनीति भी इससे अछूती नहीं है 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा (bjp) ने सबक लेते हुए 2023 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया की सक्रियता पर काम करना शुरू कर दिया है। सत्ता और संगठन में जातिगत समीकरणों का बेजोड़ प्रभाव देखने को मिल रहा है।
Read More: MP Weather: फिर सक्रिय हुआ मानसून, 17 जिलों और 7 संभागों में आज भारी बारिश के आसार
हालांकि अब इस मामले में Congress में भी बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। जिसको देखते हुए कांग्रेस अब आगामी चुनावों से पहले सोशल मीडिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से सक्रिय लोगों की विशेष “Reach-100” टीम का गठन किया जाता है। वहीँ अब कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के लिए लिट् की घोषणा की है।
Read More: MP Board: 6वीं-12वीं तक खुलेंगे स्कूल, अभिभावकों की सहमति पत्र जरुरी, SOP का पालन अनिवार्य
छिंदवाड़ा ज़िले के लिये सोशल मीडिया में तीव्रता लाने के उद्देश्य से सक्रिय लोगों की विशेष “Reach-100” टीम का गठन किया जाता है।
टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/8PFLdnW2g8
— MP Congress (@INCMP) August 30, 2021