MP School: फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल! बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग ने की बड़ी तैयारी

emrs admission 2022-23

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh)  में कोरोना (corona) की तीसरे लहर (third wave) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल राज्य शासन द्वारा स्कूलों (MP School) को नहीं खोला जाएगा। तीसरी लहर का असर भी एक बार फिर से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। जिसके बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों (government schools) के बच्चों की पढ़ाई दूरदर्शन (doordarshan) के माध्यम से करवाई जाएगी। मामले में स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई।

बताया जा रहा है कि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 जून तक है लेकिन इसके बाद भी स्कूल खुलने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। जिसके बाद अभी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। 6 से 12वीं तक की कक्षाएं दूरदर्शन क्लासरूम के नाम से सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक लगेगी। वहीं पहली से पांचवी तक के कक्षा रेडियो पर प्रसारित किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi